नई दिल्ली
भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 (COVID-19) के 13,734 नए मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक दैनिक सकारात्मकता दर (Daily positivity rate) 3.34% और साप्ताहिक सकारात्मकता दर (Weekly Positivity Rate) 4.79% है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत का एक्टिव केस लोड (Active cases) इस समय 1,39,792 है. सक्रिय मामले कुल मामलों का 0.32% हैं. भारत में रिकवरी रेट (Recovery Rate) अभी 98.49% है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 17,897 मरीजों के ठीक होने से कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,33,83,787 हो गई है.
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 822 नए मामले
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 822 नए मामले सामने आए, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर बढ़कर 11.41 फीसदी पर पहुंच गई, जो पिछले छह महीनों में सर्वाधिक है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 से दो और लोगों की मौत हो गई. इससे राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 26,313 पर पहुंच गई. वहीं, 822 नए मरीज मिलने से दिल्ली में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों का आंकड़ा बढ़कर 19,56,593 हो गया. आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में संक्रमण दर बढ़कर 11.41 फीसदी पर पहुंच गई है, जो पिछले छह महीनों में सर्वाधिक है.
छत्तीसगढ़ में 518 नए मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 518 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में सोमवार तक संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,66,421 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 17 और लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, वहीं 476 लोगों ने घर में पृथक-वास की अवधि पूरी की. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में 11,48,873 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
राजस्थान में कोरोना वायरस के 298 नये मामले
राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस के 298 नये मामले सामने आये, जबकि दो मरीजों की जान चली गयी. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अनुसार सोमवार को बीकानेर और सिरोही में कोरोना वायरस संक्रमित एक-एक मरीज की मौत हो गई. जिससे राज्य में अब तक इस घातक बीमारी से मरने वालों की संख्या 9582 हो गई. उन्होंने बताया कि सोमवार को राज्य में कोरोना वायरस से 298 और लोग संक्रमित पाये गये, जिससे अब तक संक्रमितों की संख्या 12,94,575 हो गई.
छह महीनों में सर्वाधिक स्तर पर पहुंची संक्रमण दर
आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में संक्रमण दर बढ़कर 11.41 फीसदी पर पहुंच गई है, जो पिछले छह महीनों में सर्वाधिक है. इससे पहले, राष्ट्रीय राजधानी में 24 जनवरी को संक्रमण दर 11.79 प्रतिशत दर्ज की गई थी. दिल्ली में रविवार तक लगातार पांच दिन से एक हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए थे. रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में 1,263 मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि हुई थी और संक्रमण दर 9.35 फीसदी रही थी.
भारत में ओमीक्रोन के सबसे अधिक मामले
भारत में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट और उसके सब-वेरिएंट से संक्रमण के सबसे अधिक मामले आ रहे हैं, जबकि कुछ मामले अत्यधिक संक्रामक बीए.2.75 सब-वेरिएंट के भी पाए गए हैं. ‘इंडियन सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम’ (आईएनएसएसीओजी) ने जानकरी देते हुए बताया कि बीए.2.75 सब-वेरिएंट के प्रसार पर हर राज्य में करीबी नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही आईएनएसएसीओजी ने अपनी बुलेटिन में कहा कि भारत में ओमिक्रॉन और उसके सब-वेरिएंट के सबसे अधिक मामले आ रहे हैं और ज्यादातर बीए.2 और बीए.2.38 उप-स्वरूप के मामले पाए गए हैं.