नई दिल्ली
India vs West Indies दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच अपने समय से दो घंटे देरी से शुरू हुआ था। भारतीय समय के मुताबिक इसे रात 8 बजे से खेला जाना था, लेकिन टीम इंडिया का लगेज समय से नहीं पहुंचने के चलते यह रात 10 बजे से शुरू हुआ और करीब देर रात 2:30 बजे खत्म हुआ। टीम इंडिया को इस मैच में आखिरी ओवर में हार झेलनी पड़ी। इस हार के बाद वसीम जाफर ने मिस्टर बीन का एक मीम शेयर किया, जो वायरल हो गया और हर एक फैन इस मीम से खुद को रिलेट कर सकता है।
भारतीय टीम 19.4 ओवर में 138 रनों पर सिमट गई थी। इसके बाद वेस्टइंडीज ने 19.2 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 141 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन हार्दिक पांड्या ने बनाए। उन्होंने 31 गेंद पर इतने ही रन बनाए। इसके अलावा ऋषभ पंत ने 12 गेंद पर 24 रन ठोके, जबकि दिनेश कार्तिक 13 गेंद पर सात रन बनाकर आउट हुए। कप्तान रोहित शर्मा खुद गोल्डन डक का शिकार बने। वेस्टइंडीज की ओर से ओबेड मैकॉय ने छह विकेट लिए।