जौनपुर
जौनपुर जिले में इंटरनेट कालिंग कर ग्राम प्रधान से पांच लाख की रंगदारी मांगने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके अन्य सहयोगियों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। पकड़े गए युवक अपने सहयोगियों संग मिलकर इंटरनेट कलिंग कर एक ग्राम प्रधान से पांच लाख रुपए रंगदारी मांगे थे। रुपए न देने पर इन लोगों ने प्रधान को जान से मारने की धमकी भी दी थी। ग्राम प्रधान द्वारा इन लोगों द्वारा बताए गए गूगल पे नंबर पर 52 हजार रुपए ट्रांसफर किए गए। रुपए ट्रांसफर करने के बाद ग्राम प्रधान द्वारा पुलिस से शिकायत की गई, उसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
पिछले तीन माह से कर रहे थे फोन
जौनपुर जिले के महाराजगंज ब्लॉक में सलामतपुर गांव है। इसी गांव के ग्राम प्रधान विनोद सोनी के मोबाइल पर फोन करके सीएससी संचालक और उसके साथियों द्वारा पांच लाख रुपए मांगे जा रहे थे। ग्राम प्रधान के अनुसार करीब 3 माह पहले उनके मोबाइल पर एक फोन आया, फोन करने वाले ने पांच लाख रुपए मांगा। उसने यह भी कहा कि रुपए न देने पर अंजाम बुरा होगा। ग्राम प्रधान को लगा कि कोई उसके साथ मजाक कर रहा है। पिछले माह प्रधान के मोबाइल पर फिर फोन आया। इस बार फोन करने वाले ने कहा कि रुपए का इंतजाम हुआ या नहीं। इस बात से ग्राम प्रधान डर गया। फोन करने वाले ने यह भी कहा कि यदि यह बात किसी से बताओगे तो जान से मार देंगे।