पाटी(बड़वानी)
कस्तूरबा गांधी आश्रम पाटी में रात के करीब 1:00 बजे एक बालिका की अचानक मौत हो गई। मौत होने से आश्रम में सनसनी फैल गई। थाना प्रभारी रामकृष्ण लववंशी ने बताया कि सीएचसी पाटी के द्वारा सूचना मिली की रंगीता पिता जाड़ियां उम्र 14 वर्ष निवासी रोसर हाल मुकाम कस्तूरबा गांधी छात्रावास बुदि को हॉस्टल अधीक्षका द्वारा मर्त अवस्था मे पाटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले कर आए हैं।
सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मोके पर जाकर देखा और छात्रा का पंचनामा बनाया गया। वही आसपास की छात्रों से पूछताछ करने पर पता चला की रात को करीब 1 बजे एक छात्रा के साथ बालिका शौचालय करने गई ओर वापस आकर सो गई। जब सुबह होस्टल अधीक्षका ने उठाया और वो नही उठी तब उससे अस्पताल ले जाया गया। जहाँ उसे मर्त घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। वही मृतक बालिका का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपर्द किया है।