भोपाल
प्रधानमंत्री एवं नीति आयोग के अध्यक्ष नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक 7 अगस्त को नई दिल्ली में होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बैठक में हिस्सा लेंगे।
मुख्यमंत्री चौहान ने मंत्रालय में विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नीति आयोग की बैठक में मध्यप्रदेश के प्रजेंटेशन के संबंध में चर्चा की। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव अजीत केसरी, शैलेंद्र सिंह, विनोद कुमार और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।