रायपुर
जल संसाधन विभाग मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सरगुजा जिले के विकासखण्ड लुण्ड्रा की गुजरवार व्यपवर्तन योजना के शीर्ष कार्य का जीर्णोद्धार एवं मुख्य नहर में पक्का चैनल का निर्माण कार्य के लिए दो करोड़ 59 लाख 59 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता हसदेव गंगा कछार अंबिकापुर को दी गई है। योजना के पूरा होने से 364 हेक्टेयर क्षेत्र में रूपांकित सिंचाई सुविधा हो जाएगी।
दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम कुमीर्गुण्डरा के पास स्टापडेम निर्माण के लिए एक करोड़ 30 लाख नौ हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार रायपुर को दी गई है। इस स्टापडेम के निर्माण से भू-जल संवर्धन, पेयजल, निस्तार की सुविधा के साथ-साथ किसानों को स्वयं के साधन से 20 हेक्टेयर रकबे की सिंचाई हेतु जल उपलब्ध हो सकेगा।
बेमेतरा जिले के विकासखण्ड बेरला की मंगलोर तटबंध निर्माण कार्य के लिए दो करोड़ 89 लाख 96 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार रायपुर को दी गई है।