जगदलपुर
बस्तर जिले में यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सिटी बसें संचालित की जा रही थी, जिसे कोरोना काल में बंद कर दिया गया था। नगरीय प्रशासन विभाग एक बार फिर से सिटी बसों के संचालन की योजना बनाई गई है। इस योजना के तहत बस्तर जिले में जल्द ही 10 बसों का संचालन 15 अगस्त से पहले शुरू कर दिया जाएगा। ये बसें दरभा से लेकर बस्तर और ओडिशा की सीमा पर स्थित धनपूंजी तक चलेंगी। बसों का संचालन सुचारू रूप से करने के लिए पुरानी बसों का मेंटेनेंस करा लिया गया है।
कोरोना संक्रमण काल के दौरान बंद सिटी बस सेवा को शुरू करने के लिए निगम ने जिन बसों का मेंटनेंस करवाया है, उस पर करीब 12 लाख रुपए खर्च हुए। योजना के नोडल अधिकारी ने बताया कि लोगों को सस्ती दरों पर यात्रा सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से 2015-16 में जिले को 10 सिटी बसें मिली थीं। वर्तमान में बस्तर जिले में सिटी बसों का संचालन किया जा रहा है। सिटी बसें प्रतिदिन सुबह 07 बजे से शाम 07 बजे तक संचालित की जायेगी।