दानी गर्ल्स स्कूल की छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर हर घर तिरंगा का संरचना बनाया गया

रायपुर
कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे के मार्गदर्शन में आज यहा जे.आर दानी शासकीय कन्या उत्कृष्ट हिंदी विद्यालय रायपुर की लगभग 500 छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर 'हर घर तिरंगा' का संरचना बनाया गया। छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए भारत माता की जय, वंदे मातरम एवं तिरंगा झंडा अमर रहे आदि देशभक्ति पूर्ण नारे लगाए गए।

कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य डॉ. विजय खंडेलवाल एवं वरिष्ठ व्याख्यातागण हितेश दीवान, श्रीमती मंजू शर्मा एवं श्रीमती ज्योति सक्सेना ने भी छात्राओं को राष्ट्रीयध्वज तिरंगा एवं उसके महत्व के बारे में अपने संक्षिप्त विचार रखा। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्क्ूल के पीटीआई सेमुअल पीयूष एवं सीएसई सुरावधनीवार का विशेष योगदान रहा।

प्राचार्य ने बताया कि स्कूल में प्रतिदिन प्रार्थना के समय छात्राओं को देश की आजादी एवं महापुरुषों के बलिदान के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है। इसी तारतम्य में कल 5 अगस्त को सुबह 8 बजे स्कूला की छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी एवं देशभक्ति पूर्ण नारे लगाते हुए जनमानस में चेतना जगाने का कार्य किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *