भाई बहन का त्योहार राखी बस कुछ दिनों में आने वाला है। इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 11 अगस्त को मनाया जाएगा। जिसकी जोरों-शोरों से तैयारियां की जा रही है। इस दिन बहने अपने भाई के हाथ राखी बांधकर उनका मुंह मीठा करवाती है। वहीं, भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वादा तो करता है, साथ ही उसको तरह-तरह के गिफ्ट भी देता है। ऐसे में अगर आप कंफ्यूज हैं कि इस बार अपनी बहन को क्या गिफ्ट दिया जाए जो उसके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान लेकर आ जाए, तो चलिए आपकी कंफ्यूजन को दूर करते हैं और आपको बताते हैं ऐसे गिफ्ट आइटम की लिस्ट जो आप अपनी बहन को इस बार रक्षाबंधन पर दे सकते हैं…
ब्रेसलेट
अगर आपकी बहन को ज्वेलरी पहनने का शौक है, तो आप रक्षाबंधन पर एक सुंदर सा क्रिस्टल या अमेरिकन डायमंड का ब्रेसलेट उसे गिफ्ट कर सकते हैं। यह दिखने में बहुत ही आकर्षक होता और यह 500 रुपए से शुरू हो जाता है।
हैंडबैग
लड़कियों को तरह-तरह के बैग्स का बहुत शौक होता है। यह उनके लिए काफी यूजफुल भी होता है, क्योंकि इसमें वह अपने जरूरत के सामान को कैरी कर सकती हैं। ऐसे में आप अपनी बहन को कोई अच्छा सा हैंडबैग गिफ्ट कर सकते हैं। अगर वह स्कूल या कॉलेज जाती है तो आप उसे शोल्डर बैग दे सकते हैं या अगर वह जॉब करती है, तो आप उसे सुंदर सा हैंडबैग गिफ्ट कर सकते हैं।
बैंबू प्लांट
बहन को रक्षाबंधन पर कोई शो प्लांट देना ना सिर्फ पर्यावरण की प्रति उसे जागरुक करेगा, बल्कि ये उसके लिए बहुत अच्छा गिफ्ट भी होगा। ऐसे में आप फेंग शुई बैंबू प्लांट बहन को दे सकते हैं। यह अच्छी किस्मत और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है।
लंच बॉक्स
अगर आप अपनी बहन के लिए कुछ यूजफुल गिफ्ट देख रहे हैं, तो आप उसे लंच बॉक्स गिफ्ट कर सकते हैं। यह लंच बॉक्स के स्कूल, कॉलेज ऑफिस ले जाने के काम आ सकता है। साथ ही आजकल मार्केट में कई तरह के लंच बॉक्स मिलते हैं। जिसमें लंबे समय तक आप खाना गर्म और फ्रेश रख सकते हैं।
चॉकलेट बॉक्स
किसे चॉकलेट खाना पसंद नहीं होती है। खासकर लड़कियों को चॉकलेट खाना बहुत अच्छा लगता है। ऐसे में आप अपनी बहन को रक्षाबंधन पर बढ़िया सी चॉकलेट का डब्बा गिफ्ट कर सकते हैं। जिसमें कई सारे फ्लेवर्स की टॉफी या चॉकलेट्स मौजूद होती हैं।
वॉच
रक्षाबंधन पर गिफ्ट करने के लिए घड़ी भी एक बेहतरीन ऑप्शन है। आप अपनी बहन को कोई स्मार्ट वॉच या डिजिटल वॉच दे सकते हैं या कोई ट्रेडिशनल वॉच भी एक परफेक्ट आइडिया है।
रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर
अगर आपकी बहन एक ग्रहणी या वर्किंग वूमेन है और हमेशा अपने घर के काम में बिजी रहती है। जिसके चलते अपने आपको समय नहीं दे पाती है, तो आप उसके लिए रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर ले सकते हैं, जो जरूरत के हिसाब से घर की पूरी सफाई कर देता है।
हेयर स्टाइलिंग किट
अगर आपकी बहन को अपने बालों के साथ तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करना पसंद है, तो आप उसके लिए फाइव इन वन हेयर स्टाइलिंग किट ले सकते हैं। इसमें कर्लर से लेकर स्ट्रेटनर, zig-zag, सॉफ्ट कर्ल्स सभी मौजूद होता है। यह एक बहुत ही यूजफुल गिफ्ट बहन के लिए हो सकता है।
ब्यूटी प्रोडक्ट
ऐसी कौन सी लड़की होगी जिसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करना पसंद नहीं होगा। ऐसे में भाई अगर अपनी बहन के लिए कुछ स्पेशल लेना चाहते हैं तो उनके लिए मेकअप ऑर्गेनाइजर किट या फिर कोई ब्यूटी प्रोडक्ट खरीद सकते हैं।
टेडी बेयर
रक्षाबंधन पर बहनों को गिफ्ट करने के लिए कोई भी सॉफ्ट टॉय बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। अगर आपकी बहन को टेडी बीयर्स का बहुत शौक है, तो आप अपने बजट के हिसाब से छोटा या बड़ा टेडी बेयर अपनी बहन को गिफ्ट कर उसके चेहरे पर बड़ी सी स्माइल ला सकते हैं।