मुंबई
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया कमजोरी के साथ 78.70 पर खुला। दिन में इसमें और गिरावट देखने को मिली। इससे पहले मंगलवार को रुपया 11 महीने में एक दिन की सर्वाधिक तेजी यानी 53 पैसे मजबूत होकर एक माह के उच्च स्तर 78.53 पर बंद हुआ था।
एक महीने के उच्च स्तर पर पहुंचने के एक दिन बाद ही रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले 62 पैसे टूटकर 79.15 पर बंद हुआ। यह रुपये में 7 मार्च, 2022 के बाद चालू वित्त वर्ष में अब तक की सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट है। जुलाई में व्यापार घाटा बढ़ने, सेवा क्षेत्र की वृदि्ध की रफ्तार धीमी पड़ने और ताइवान को लेकर अमेरिका एवं चीन के बीच तनाव से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई, जिससे घरेलू मुद्रा पर दबाव बढ़ा।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया कमजोरी के साथ 78.70 पर खुला। दिन में इसमें और गिरावट देखने को मिली। इससे पहले मंगलवार को रुपया 11 महीने में एक दिन की सर्वाधिक तेजी यानी 53 पैसे मजबूत होकर एक माह के उच्च स्तर 78.53 पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, अन्य एशियाई मुद्राओं के मुकाबले रुपये का प्रदर्शन सबसे कमजोर रहा।
कच्चे तेल में नरमी से गिरावट पर अंकुश
बीएनपी पारिबास में शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और विदेशी कोषों का निवेश बढ़ने से रुपये की गिरावट पर कुछ अंकुश लगा। विदेशी संस्थागत निवेशक बुधवार को पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल बने रहे। उन्होंने 765 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
सोना 208 रुपये सस्ता, चांदी की कीमतें 1,060 रुपये घटीं
दिल्ली सराफा बाजार में बुधवार को सोना 208 रुपये सस्ता होकर 51,974 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। चांदी भी 1,060 रुपये सस्ती होकर 57,913 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, डॉलर में सुधार और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में तेजी से सोने का लाभ कुछ कम हो गया।
सेंसेक्स 214 अंक उछला
घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को लगातार छठे दिन भी तेजी रही। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच सेंसेक्स 214.17 अंक चढ़कर 58,350.53 पर बंद हुआ। निफ्टी 42.70 अंकों की उछाल के साथ 17,388.15 पर बंद हुआ।