भोपाल
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं, 12वीं और 12वीं व्यावसायिक की सप्लीमेंट्री एग्जाम के रिजल्ट जारी कर दिये हैं। 10वीं में 68.06, 12वीं में 73.61 और कक्षा 12वीं व्यावसायिक का 86.11 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुये हैं। विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम मंडल की वेबसाइट पर देख सकते हैं। 10वीं की पूरक परीक्षा 85 हजार 321 परीक्षार्थी शामिल हुये। इसमें प्रथम श्रेणी में 6138 परीक्षार्थी, द्वितीय श्रेणी में 47 हजार 199 और तृतीय श्रेणी 4513 विद्यार्थी पास हुए हैं। परीक्षा में 84 हजार 998 परीक्षार्थियों का रिजल्ट घोषित किया गया। हाईस्कूल पूरक परीक्षा में 57 हजार 850 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा में 90 हजार 151 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। इसमें प्रथम श्रेणी में 17 हजार 811 परीक्षार्थी, द्वितीय श्रेणी में 45 हजार 144 और तृतीय श्रेणी में 3272 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। 89 हजार 961 विद्यार्थी के रिजल्ट जारी किये गये। परीक्षा में 66 हजार 227 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए।