मौद्रिक समीक्षा से पहले शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ खुले

नई दिल्ली
मौद्रिक समीक्षा नीति की घोषणा से पहले आज शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 122 अंकों के फायदे के साथ 58421  के स्तर पर खुला तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ने हरे निशान के साथ आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 187 अंकों की बढ़त के साथ 58485 के स्तर पर था। जबकि, निफ्टी  17433 के स्तर पर था।

शेयर बाजार में पिछले छह दिन से जारी तेजी पर बृहस्पतिवार को विराम लग गया और बैंक तथा ऊर्जा शेयरों में मुनाफावसूली से बीएसई सेंसेक्स 51.73 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। भारतीय रिजर्व बैंक की शुक्रवार को जारी होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले निवेशकों ने भी सतर्क रुख अपनाया। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 51.73 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,298.80 अंक पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 58,712.66 अंक तक गया और नीचे में 57,577.05 अंक तक आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 6.15 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,382 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने बुधवार को 765.17 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *