दतिया
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि श्रावण मास में दतियावासी माँ पीताम्बरा की कृपा से श्रद्धा भाव से तल्लीन होकर धर्म कार्य में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि दतिया स्टेडियम में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जा रहा है। डॉ. मिश्रा ने बताया कि आज से बागेश्वर धाम पं. श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा शुरू हो गई है।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा और उनके परिजन ने दतिया में बागेश्वर धाम सरकार का स्वागत अभिनंदन कर आशीर्वाद लिया और हनुमंत कथा सुनी। दतिया में 5 एवं 6 अगस्त 2022 को दोपहर 12 से 2 बजे तक श्री बागेश्वर धाम सरकार के दिव्य दरबार का आयोजन होगा। धार्मिक अनुष्ठान में दिव्य भभूति का वितरण 6 अगस्त को किया जायेगा। डॉ. मिश्रा ने बताया है कि 7 अगस्त तक प्रतिदिन रात्रि 8.30 बजे भजन संध्या हो रही है।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने धर्मप्रेमी जनता से श्रावण मास में आयोजित पार्थिव शिवलिंग निर्माण और बागेश्वर धाम सरकार की हनुमंत कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ प्राप्त करने का आह्वान किया।