भोपाल
आजादी के अमृत महोत्सव पर जनजातीय कार्य विभाग के स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त तक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। स्कूलों में 6वीं से 12वीं कक्षा के बच्चों के लिये निबंध लेखन, पोस्टर एवं पेंटिंग, वाद-विवाद प्रतियोगिता के साथ पौध-रोपण, कक्षा साज-सज्जा (फ्लैश मेकिंग) और रंगोली प्रतियोगिताएँ की जा रही हैं। इन प्रतियोगिताओं से बच्चों को स्वतंत्रता संग्राम के नायकों की वीर-गाथाएँ, स्वतंत्रता का मूल्य एवं आजादी को अक्षुण बनाये रखने के लिये नागरिकों के कर्त्तव्यों से अवगत कराया जा रहा है। सभी स्कूलों में बच्चे उत्साह के साथ इन प्रतियोगिताओं में सहभागिता कर रहे हैं।
आयुक्त जनजातीय कार्य संजीव सिंह ने सभी जिलों के संस्था प्रमुखों को बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। जिला स्तर के विजेताओं को जिला मुख्यालय में 15 अगस्त पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में कलेक्टर द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।