रायपुर/ घुरसेना
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शकील खान गुड्डू को जिला किसान कांग्रेस बेमेतरा का सचिव नियुक्त नियुक्त किया गया है। नियुक्ति के पश्चात शकील खान गुड्डू ने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात कर उनका आभार जताया। साथ ही उनके जन्मदिन पर बधाई भी दी। क्षेत्र के काफी कार्यकर्ता भी श्री खान के साथ पहुंचे हुए थे सभी ने पुष्प गुच्छ भेंटकर श्री साहू के दीघार्यु होने की कामना की। इस मौके पर मंत्री साहू ने कहा कि ऊजार्वान कार्यकतार्ओं के जोश और जज्बे के कारण ही पार्टी आज सत्ता में है। उन्होने सभी कार्यकतार्ओं को बधाई दी और अनुरोध भी किया कि छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को घर-घर ,गांव-गांव तक पहुंचाये और निगरानी भी रखे कि उसका लाभ हर व्यक्ति तक पहुंच पा रहा है या नहीं। गुड्ड्ू को उनके कार्यदायित्व के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मिली जिम्मेदारी का सही निवर्हन करें और पार्टी को मजबूत करें।