डिंडोरी
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ को अविस्मरणीय बनाने की तैयारी चल रही है। इसी क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक डिंडोरी संजय सिंह के निर्देशन में थाना यातायात डिंडोरी और नेहरू युवा केन्द्र डिंडोरी द्वारा 13 से 15 अगस्त के बीच प्रत्येक घर, दुकान और प्रतिष्ठान में तिरंगा फहराने के लिए विशेष अभियान चला रही है , आज भी थाना यातायात से सउनि. ओम सिंह ठाकुर और नेहरू युवा केन्द्र प्रभारी आर.पी. कुशवाहा द्वारा डिंडोरी कस्बा के व्यस्ततम चौराहा अवन्ति बाई चौक में युवाओं के साथ तिरंगा अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक किया गया,जिससे आने जाने वाले राहगीरों को जागरूक कर प्रचार प्रसार किया गया गया।
डिंडोरी पुलिस पूरे जिले में समस्त थाना चौकियाँ अपने क्षेत्र में अभियान चला रहे हैं ताकि कोई भी ऐसी शासकीय-अशासकीय इमारत घर न बचें , जिस पर तिरंगा न लहरा रहा हो। थाना प्रभारी यातायात उप निरीक्षक राहुल तिवारी द्वारा पम्पलेट,बैनर,नुक्कड़ नाटक,रैली के माध्यम से भी लोगों में "हर घर तिरंगा " अभियान चलाकर लोगों में तिरंगा और राष्ट्र के प्रति सम्मान को लेकर जागरूक किया जा रहा है।