भिण्ड
कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस एवं एसपी श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में ग्राम पंचायत करियावली के ग्राम सिकरी में अतिक्रामक मनोज पुत्र राधाकिशन शर्मा द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए एक नवीन मकान को राजस्व एवं पुलिस प्रशासन द्वारा जमींदोज कर शासकीय प्राथमिक विद्यालय सिकरी एवं आंगनबाड़ी भवन को जाने वाले मार्ग को खुलवा दिया गया है। साथ ही ग्राम पंचायत को तत्काल सीसी रोड बनाने के निर्देश दिए गए हैं। सभी ग्राम वासियों में ख़ुशी की लहर है। इस कार्यवाही में एसडीएम लहार श्री आरए प्रजापति, एसडीओपी लहार श्री अवनीश बंसल एवं पुलिस थाना असवार, रावतपुरा, दबोह, एवं लहार का पुलिस बल एवं नायब तहसीलदार श्री नवीन भारद्वाज, श्रीमती आरती गौतम एवं श्री अमित दुबे आदि उपस्थित रहे।