भोपाल
स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा है कि पूरा देश इस वर्ष "आजादी का अमृत महोत्सव" मना रहा है। इसी क्रम में देश की आन, बान और शान तिरंगा के सम्मान में केन्द्रीय गृह मंत्रालय के नेतृत्व में पूरे देश में 13 से 15 अगस्त तक "हर घर तिरंगा" अभियान चलाया जाएगा। हम सभी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में "हर घर तिरंगा अभियान" को सफल बनाने के लिए अपना सर्वोत्तम प्रयास करना चाहिए।
राज्य मंत्री परमार ने प्रदेश के सभी विद्यार्थियों, शिक्षक, बंधु भगिनी सहित सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि 11 अगस्त से निकलने वाली प्रभात फेरियों और 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के अभियान में बढ़-चढ़ के हिस्सा ले। यह न सिर्फ राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान होगा बल्कि देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण निछावर करने वाले वीर क्रांतिकारी और महापुरूषों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।