नारायणपुर
जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जिला पुलिस बल एवं आईटीबीपी की संयुक्त पार्टी थाना कोहकामेटा से ग्राम कुंदला की ओर सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। थाना कोहकामेटा से 1.5 किमी. उत्तर पश्चिम दिशा में सड़क किनारे टेकरी के पास ग्राम कोहकामेटा से जवानों ने सतर्कता से आईईडी को चिन्हांकित कर इसकी सूचना बीडीएस टीम को दी गई। बीडीएस टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर चिन्हांकित स्थल से 02 नग जिंदा क्लेमोर पाइप बम बरामद किया। जिसका वजन लगभग 10-10 किलो का था। इसके साथ लगभग 10 मीटर वायर और 01 नग स्वीच भी बरामद कर मौके पर ही बरामद क्लेमोर पाइप बम को विस्फोट कर निष्क्रिय कर दिया गया।