डीएसएस एमपी के पुण्य मुहिम में शामिल होकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया पौधारोपण

डिंडोरी/शहपुरा
समाज के विभिन्न आयामों जैसे कि जैविक ट्रेंनिंग, विधिक जन जागरूकता शिविर, योग ध्यान शिविर,शैक्षणिक गतिविधियाँ, पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान शिविर इत्यादि में काम करने वाली समाजिक संस्था धारा सरस्वती शैक्षणिक एवं समाज उत्थान समिति(डीएसएस एमपी) लगातार पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधरोपण का पुण्य काम कर रही और जन-जन तक पर्यावरण के महत्व को लोंगो तक पहुचाने का प्रयास कर रही है।

      डीएसएस एमपी के सदस्य पिछले 10 रविवार से लगातार पौधारोपण और उनका संरक्षण करते आ रहे है, इस मुहिम में क्षेत्र के अनेक संगठन जैसे कि भारतीय किसान संघ डिंडोरी,पतंजलि योग समिति डिंडोरी, ज्ञानमंथन लाइब्रेरी समिति, म.प्र.पटवारी संघ शहपुरा जैसे अनेक संगठन पुण्य कार्य पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करते हुए समिति के साथ पौधारोपण कर रहे हैं।

      डीएसएस एमपी एवं विधिक सेवा समिति शहपुरा के संयुक्त तत्वाधान में पर्यावरण संरक्षण के इस मुहिम में आज प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीना आशापुरे, सहित जिला और तहसील स्तर के अधिकारी कर्मचारी शामिल होते हुए पौधारोपण का अनमोल कार्य किये । डीएसएस के पुण्य कार्य में पूर्व में भी अनेक महत्वपूर्ण अधिकारी जैसे कि एसडीएम श्रीमती काजल जावला (IAS) भी शामिल होकर पौधारोपण कर चुके हैं।

     डीएसएस पौधारोपण के कार्य को जीवन का महान कार्य मानती है क्योंकि क्योंकि पेड़ पौधे जीवन को अनेक चीजें जैसे कि अनमोल स्वच्छ हवा,ऊर्जा से भरपूर फल, फसलों के लिये पानी,मिट्टी के कटाव को रोकती है,अनेक जीवों को आश्रय,भोजन अनेक चीजें देती है।

       वही जो व्यक्ति पौधारोपण करता है लगातार उनका संरक्षण करता है तो उनको आत्मीय शांति मिलती है,जो जीवन में आनंद की वर्षा करती है,जीवन को महाजीवन बनाने में सहयोग का काम करती है।

    आज के कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीना आशापुरे, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डिण्डोरी के सचिव डीएस मण्डलोई, व्यवहार न्यायधीश वरिष्ठ खंड शहपुरा सीताशरण यादव, न्यायाधीश रविशंकर भलावी, न्यायाधीश सुधीररंजन वागरी, तहसीलदार शहपुरा अम्रतलाल धुर्वे, एसडीओपी शहपुरा, अधिवक्ता संघ शहपुरा अध्यक्ष अधिवक्ता दयाराम साहू, थाना प्राभारी शहपुरा अखिलेश दाहिया, डीएसएस मध्यप्रदेश सचिव अधिवक्ता निर्मल कुमार साहू, अधिवक्ता एवन गौलिया, अधिवक्ता जागेश्वर पङवार, विधिक सेवा समिति शहपुरा लिपिक महेंद्र कुङापे, नाजिर चन्द्र भान सिंह, दिपान्सू, पटवारी गरिबा यादव, चन्दन धूमकेति , सहित अन्य लोग उपस्थित रहे है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *