मुख्यमंत्री चौहान और सांसद वी.डी. शर्मा ने स्व. श्रीमती सुषमा जी की स्मृति में पौधा रोपा

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट उद्यान में पीपल, कचनार और खिरनी के पौध रोपे। उन्होंने पूर्व केन्द्रीय विदेश मंत्री स्व. श्रीमती सुषमा स्वराज की तीसरी पुण्य-तिथि पर उनकी स्मृति में सांसद वी.डी. शर्मा के साथ पीपल का पौधा लगाया।

मुख्यमंत्री चौहान के साथ लाड़ली लक्ष्मी 3 वर्ष की बालिका मोक्षी शर्मा और न्यू लाइफ डेवलपमेंट सोसाइटी के पदाधिकारियों ने भी पौध-रोपण किया।

पौधों का महत्व
आज लगाया गया पीपल छायादार वृक्ष है। यह पर्यावरण शुद्ध करता है। इसका धार्मिक और आयुर्वेदिक महत्व है। कचनार सुंदर फूलों वाला वृक्ष है। प्रकृति ने कई पेड़-पौधों को औषधीय गुणों से भरपूर रखा है, इन्हीं में से कचनार एक है। मार्च मध्य के बाद फूलों से लदने वाले इस पेड़ की पत्तियाँ, तना और फूल आदि सभी उपयोगी हैं। कचनार की गणना सुंदर और उपयोगी वृक्षों में होती है। खिरनी का पेड़ भारत में उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, महाराष्ट्र, तमिलनाडु आदि प्रांतों में पाया जाता है। इसके फल नीम के फल जैसे होते हैं, उन्हें खिरनी कहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *