रायपुर
भारतीय जैन संघटना छत्तीसगढ़ की ओर से रविवार 14 अगस्त को राज्य स्तरीय सम्मान समारोह जैन मेघावी छात्र रत्न का आयोजन किया जा रहा है। समारोह में कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छत्तीसगढ़, बालाघाट एवं खरियार रोड में निवासरत जैन मेघावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। भारतीय जैन संघटना के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चोपड़ा, प्रदेश महासचिव मनोज लुंकड़, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोज कोठारी ने बताया कि जैन मेघावी छात्र रत्न अवार्ड 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को रायपुर में आयोजित समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही 75 प्रतिशत से 89 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्थानीय बीजेएस शाखा निकटतम नगर/शहर में सम्मानित करेगी।