बर्मिंघम
बॉक्सिंग में भी भारतीय एथलीट्स का जलवा जारी है। नौवें दिन भारत के चार मुक्केबाज (नीतू, अमित पंघाल, निकहत जरीन और सागर अहलावत) फाइनल में पहुंचकर कम से कम रजत पक्का कर लिया है। वहीं, रोहित टोकस, मोहम्मद हुसामुद्दीन और जैस्मिन सेमीफाइनल में हार गए और कांस्य पदक अपने नाम किया।
बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में कुश्ती में भारतीय पहलवानों का कमाल जारी है। नौवें दिन (शनिवार) कुश्ती में भारत ने कुल छह पदक जीते। इनमें तीन स्वर्ण और तीन कांस्य पदक शामिल हैं। वहीं, आठवें दिन (शुक्रवार) भी कुश्ती में भारत ने तीन स्वर्ण समेत छह पदक जीते थे। ऐसे में कुश्ती में भारत के कुल पदकों की संख्या 12 हो गई है। इनमें छह स्वर्ण, एक रजत और पांच कांस्य पदक शामिल हैं। भारतीय कुश्ती टीम ने स्वर्ण के मामले में 2018 गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों को पीछे छोड़ दिया है। 2018 में भारत ने कुश्ती में पांच स्वर्ण जीते थे।
वहीं, बॉक्सिंग में भी भारतीय एथलीट्स का जलवा जारी है। नौवें दिन भारत के चार मुक्केबाज (नीतू, अमित पंघाल, निकहत जरीन और सागर अहलावत) फाइनल में पहुंचकर कम से कम रजत पक्का कर लिया है। वहीं, रोहित टोकस, मोहम्मद हुसामुद्दीन और जैस्मिन सेमीफाइनल में हार गए और कांस्य पदक अपने नाम किया।
बैडमिंटन में पुरुषों और महिलाओं के सिंगल्स में पीवी सिंधु, किदांबी श्रीकांत और लक्ष्य सेन सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। वहीं, मेन्स डबल्स में सात्विकसाईराज रैंकरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
टेबल टेनिस में श्रीजा अकुला रविवार को महिला सिंगल्स के ब्रॉन्ज मेडल के मैच में उतरेंगी। इसके अलावा दिग्गज अचंता शरत कमल दो गोल्ड मैच खेलेंगे। वह मेन्स डबल्स और मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में उतरेंगे। पैरा टेबल टेनिस में भाविना ने शनिवार को गोल्ड मेडल जीता।
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत अब तक 40 पदक जीत चुका है। आज कुश्ती में रवि दहिया, नवीन और विनेश फोगाट ने स्वर्ण जीता। इसके अलावा पैरा टेबल टेनिस में भाविना को स्वर्ण मिला। दस हजार मीटर पैदल चाल में प्रियंका, 3000 मीटर स्टीपलचेज में अविनाश साबले और लॉन बॉल में पुरुष टीम ने रजत पदक जीता।
भारत के पदक विजेता
13 स्वर्णः मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम, सुधीर (पावर लिफ्टिंग), बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया, रवि दहिया, विनेश फोगाट, नवीन, भाविना (पैरा टेबल टेनिस)
11 रजतः संकेत सरगर, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक, प्रियंका, अविनाश साबले, पुरुष लॉन बॉल टीम
16 कांस्यः गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल, जैस्मिन, पूजा गहलोत, पूजा सिहाग, मोहम्मद हुसामुद्दीन, दीपक नेहरा, रोहित टोकस, सोनलबेन (पैरा टेबल टेनिस)
जानें नौवां दिन भारत के लिए कैसा रहा
- भारतीय पुरुष हॉकी टीम फाइनल में।
- भारतीय महिला क्रिकेट टीम फाइनल में।
- कुश्ती में नवीन, विनेश फोगाट और रवि दहिया ने जीता गोल्ड।
- कुश्ती में भारत को तीन ब्रॉन्ज मेडल जीते।
- बैडमिंटन में सिंगल्स में सिंधु, किदांबी, लक्ष्य सेमीफाइनल में।
- बैडमिंटन में महिला डबल्स में त्रिशा और गायत्री सेमीफाइनल में।
- बैडमिंटन में मेन्स डबल्स में सात्विक-चिराग की जोड़ी सेमीफाइनल में।
- पैरा टेबल टेनिस में भाविना पटेल ने जीता गोल्ड।
- एथलेटिक्स में प्रियंका और अविनाश साबले ने रजत पदक जीता।
- बॉक्सिंग में जैस्मिन, रोहित और हुसामुद्दीन ने जीता कांस्य।
- बॉक्सिंग में निकहत, नीतू, अमित और सागर फाइनल में।
- हैमर थ्रो में मंजू बाला 12वें स्थान पर रहीं।
- मनिका बत्रा इन राष्ट्रमंडल खेलों में कोई पदक नहीं जीत सकी।
- स्क्वैश के मिक्स्ड डबल्स में पिछली बार की रजत विजेता दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल की जोड़ी को मिली हार।
- लॉन बॉल में भारतीय पुरुष टीम ने जीता रजत।