छतरपुर
छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी ने विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग सहित जिले भर के ऐसे हितग्राहियों से अपील की है जिन्हें अब तक आवास योजना का लाभ नही मिला है।
उन्होंने कहा कि जो अब तक आवास योजना के लाभ पाने से वंचित रहे वे आगामी तीन दिनों में अपना मांग पत्र एवं आवेदन ग्राम पंचायत कार्यालय अथवा जनपद पंचायत कार्यालय में जमा करें। उन्होंने निर्धारित हितग्राहियों से योजना का लाभ लेने की अपील की है।
श्री चतुर्वेदी ने कहा कि हाल ही में मप्र शासन के पीएम आवास योजना के विकास आयुक्त आलोक कुमार सिंह ने जनप्रतिनिधियों की मांग पर जिला पंचायत के सीईओ को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि आगामी 7 दिवस में ऐसे हितग्राहियों की सूची भेजी जाए जो अब तक आवास योजना से वंचित रहे हैं। इसी पत्र का हवाला देते हुए श्री चतुर्वेदी ने जनता से उक्त योजना का लाभ लेने की अपील की है।