बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म ‘ऊंचाई’ का पोस्टर रिलीज हो गया है। अमिताभ बच्चन ने अपनी आने वाली फिल्म ‘ऊंचाई’ का पोस्टर रिलीज कर दिया है। अमिताभ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्टर जारी कर फिल्म की पहली झलक शेयर की है। फिल्म के पोस्टर में तीन लोग बर्फ से ढ़के पहाड़ पर ट्रेकिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। अमिताभ ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि ‘ऊंचाई’ की पहली झलक के साथ फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट करें। अमिताभ ने पोस्टर के साथ ट्वीट करते हुए लिखा कि बोमन ईरानी और अनुपम खेर के साथ मेरी फ्रेंडशिप के इस सफर से जुड़िए। फिल्म ऊंचाई फिल्म का निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया है और इसे राजश्री प्रॉडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी लीड रोल निभा रहे हैं। इसके अलावा परिणीति चोपड़ा, नफीसा अली सोढ़ी, डैनी डेन्जोंगप्पा, नीना गुप्ता और सारिका जैसे कलाकार गेस्ट रोल में दिखाई देंगे। यह फिल्म में तीन दोस्तों की कहानी है। यह फिल्म 11 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।