नई दिल्ली
देश में जिस तरह से पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामले बड़ी संख्या में आ रहे थे, उसकी वजह से लोगों की चिंता बढ़ गई थी। लेकिन आज कोरोना के नए मामलों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12751 नए मामले सामने आए हैं जबकि 16412 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही देश में एक्टिव केस की बात करें तो यह संख्या 131807 है, जबकि दैनिक पॉजिटिविटी दर 3.50 फीसदी है।