पेड़ पर फंसे 80 वर्षीय बुर्जुग लखमा नाग को सफलतापूर्वक किया रेस्क्यू

सुकमा
गत दिवस से हो रही लगातार बारिश से जहां आमजन मानस को समस्या का सामना करना पड़ा है, आवागमन बाधित हुआ हैं वहीं आम जन की सहायता करने, उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के राहत कार्य में जिला नगर सेनानी के जवान पुलिस बल के साथ सतत् रुप लगे हुए हैं। सुकमा जिला के नगर सेनानी एवं पुलिस बल के जवान अपनी कार्य कुशलता का परिचय दे रहें हैं।
    
किन्दरवाड़ा, पुसपाल के निवासी 80 वर्षीय बुर्जुग लखमा राम नाग प्रतिदिन की तरह कल भी सुबह नदी के उसपार अपने खेतों पर काम करने गए हुए थे, शाम को जब वह वापस लौटे तो दिनभर हुई तेज बारिश से अचानक नदी का जल स्तर बढ़ने लगा जिससे वह नदी को पार करने में असमर्थ रहा। नजदीक के आम पेड़ पर चढ़कर स्वयं को सुरक्षित किया और रातभर वहीं गुजारा। रात के समय जब परिजन उसे खोजने गए, तो लखमा राम ने टार्च के जरिए संकेत दिया।

सुबह तक जल स्तर और अधिक हो चुका था। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस बल और नगर सेनानी को दी, जिस पर बिना विलम्ब लखमा राम को रेस्क्यू करने नगर सेना और पुलिस बल के जवान रवाना हुए। इस राहत दल में नगर सेनानी गौतम नाग, प्रमोद, कमलेश, पंकज, अश्विनी, देवसिंह और राकेश रहे। बड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू दल ने लखमा राम नाग को सुरक्षित रुप से सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। जिसपर सभी ने राहत की सांस ली और रातभर पेड़ पर रहे लखमा राम के चेहरे पर संतोष का भाव था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *