चेन्नई
देवी पार्वती की प्राचीन मूर्ति जो तकरीबन 50 साल पहले लापता हो गई थी वह आखिरकार मिल गई है। यह मूर्ति कुंभकोणम स्थित नादानपुरेश्वर मंदिर से चोरी हो गई थी। पुलिस के अनुसार देवी पार्वती की मूर्तियों का पांच हिस्सा था, जिसे 12 मई 1971 में चुरा लिया गया था। लेकिन अब यह मूर्तियां अमेरिका के न्यूयॉर्क में मिल गई है, जिसके बाद इस मूर्ति को वापस लाने की प्रक्रिया हो रही है।