विजय देवेराकोंडा और अनन्या पांडे की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लाइगर’ कुछ ही दिनों में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में इन दिनों अनन्या और विजय फिल्म के प्रमोशन में जोरों-शोरों से जुटे हुए हैं। विजय देवेराकोंडा और अनन्या पांडे अलग-अलग शहरों में घूम-घूमकर अपनी फिल्म प्रमोट कर रहे हैं, जिसके कई वीडियोज अब तक सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। ऐसे में एक बार फिर अनन्या पांडे और विजय देवेराकोंडा का वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों को अपने फैन्स से घिरा हुआ देखा जा सकता है। इस वीडियो को विरल भयानी के आॅफिशियल इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनन्या और विजय अपने फैन्स से घिरे हुए हैं और उनके फैन्स ने दोनों को फूलों की एक बहुत बड़ी माला पहनाई है। खासकर लड़कियां विजय को देख ओवर एक्साइटेड दिखाई दे रही हैं। वे विजय से हाथ मिलाते हुए और उनसे बातें करते हुए देखी जा सकती हैं। बता दें यह वीडियो वडोदरा का है, जहां लाइगर के दोनों सितारे अपनी फिल्म प्रमोट करने पहुंचे थे। इस वीडियो को कुछ ही देर में हजारों की संख्या में लाइक्स आ गए हैं। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब विजय को देख फैन्स ने अपना आपा खोया है। इससे पहले भी जब विजय फिल्म के प्रमोशन के लिए नई मुंबई में स्थित सीजन मॉल पहुंचे थे तो वहां भी अपने चहेते सितारे को देख पब्लिक खुशी के मारे बेकाबू हो गई थी। इस इवेंट में फैन्स को कंट्रोल करना इतना मुश्किल हो गया था कि विजय बीच में ही इवेंट छोड़कर चले गए थे। गौरतलब है कि पूरी जगन्नाथ द्वारा निर्देशित ‘लाइगर साला क्रॉसब्रिड’ हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में 25 अगस्त को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।