शेयर बाजार मुहर्रम के मौके पर बंद, आज नहीं होगा कारोबार

 नई दिल्ली
 
शेयर बाजार मुहर्रम के मौके पर आज यानी मंगलवार को बंद रहेंगे। बीएसई, एनएसई में कोई कारोबार नहीं होगा। शेयर बाजार में 2022 की छुट्टियों की सूची के अनुसार, जो बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट – bseindia.com पर उपलब्ध है – आज इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट में कोई कार्य नहीं होगा। अगस्त 2022 में शेयर बाजार की छुट्टियों की सूची के अनुसार करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स सेगमेंट में ट्रेडिंग भी आज निलंबित रहेगी। कमोडिटी खंड में, सुबह के सत्र में सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक व्यापार निलंबित रहेगा, लेकिन शाम के सत्र में यह शाम 5:00 बजे से खुला रहेगा।

15  और 31 अगस्त को भी है अवकाश
अगस्त 2022 में शेयर बाजार की छुट्टियों में से मुहर्रम भी एक है। अगस्त 2022 में पड़ने वाली अन्य दो स्टॉक मार्केट छुट्टियां क्रमश: स्वतंत्रता दिवस और गणेश चतुर्थी हैं। एनएसई और बीएसई में ट्रेडिंग क्रमशः 15 अगस्त 2022 और 31 अगस्त 2022 को स्वतंत्रता दिवस और गणेश चतुर्थी के लिए निलंबित रहेगी। 15 अगस्त और 31 अगस्त 2022 को, इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और SLB सेगमेंट में कोई ट्रेडिंग गतिविधि नहीं होगी। कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में ट्रेडिंग 15 अगस्त 2022 को सुबह और शाम दोनों पाली में बंद रहेगी, जबकि 31 अगस्त 2022 को कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में ट्रेडिंग सुबह के सत्र में ही बंद रहेगी।
 
बता दें बीएसई का सेंसेक्स में सोमवार को पिछले कारोबारी दिन के 58,387.93 अंकों के बंद मुकाबले 465.14 अंकों की बढ़त दर्ज की गई। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 58,417.71 अंकों पर खुला जो ऊपर में 58,934.90 अंकों तक जाकर तथा नीचे में 58,266.65 अंकों तक आकर अंतत: 0.80 प्रतिशत बढ़कर 58,853.07 अंकों पर बंद हुआ।

फायदे में रहे ये स्टॉक्स
एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स की 20 कंपनियां बढ़त पर रहीं और 10 कंपनियों के शेयर गिरे। बीएसई में मार्केट कैपिटलाइजेशन 272.86 लाख करोड़ रुपये रहा।  सेंसेक्स में बढ़ने वाली कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा (3.13 प्रतिशत), बजाज फिनसर्व (2.95 प्रतिशत), एचडीएफसी बैंक (2.41 प्रतिशत), अक्सिस बैंक (2.40 प्रतिशत) और लॉर्सन एंड टूब्रो (2.34 प्रतिशत) मुख्य रहीं।

सेंसेक्स में घटने वाली कंपनियां
सेंसेक्स में घटनेवाली कंपनियों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (1.95 प्रतिशत), अल्ट्रा टेक सीमेंट्स (1.63 प्रतिशत), नेस्ले इंडिया (1.18 प्रतिशत), विप्रो (0.90 प्रतिशत) और पॉवर ग्रीड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (0.69 प्रतिशत) मुख्य रहीं। मार्केट की कुल 3670 कंपनियों में से 1942 कंपनियों के भाव बढ़े, 1556 कंपनियों के भाव घटे तथा 172 कंपनियों के भाव यथावत रहे। बी ग्रुप की एक भी कंपनी को अपर सर्किट नहीं लगा और 1 कंपनी को लोअर सर्किट लगा, कुल 16 कंपनियों में से 12 कंपनियों को ऊपरी और 4 कंपनियों को निचला सर्किट लागा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *