रायपुर
मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष तथा वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल अहमद रिजवी ने आगामी 15 अगस्त को आयोजित होने वाले अमृत महोत्सव पर अत्यन्त गर्व महसूस करते हुए कहा है कि यह दिन समस्त देशवासियों के लिए अतिमहत्वपूर्ण दिवस है जिसे जोर-शोर से मनाना प्रत्येक देशवासी का नैतिक धर्म है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नागपुर स्थित मुख्यालय में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने आजादी के 70 वर्ष बाद पांच वर्ष पूर्व राष्ट्रध्वज फहराया था परन्तु उसके पूर्व एवं बाद में अमृत महोत्सव के आयोजन के अवसर पर संघ मुख्यालय में संघ प्रमुख द्वारा राष्ट्र के अस्मिता के प्रतीक तिरंगे ध्वज को फहराने की अपेक्षा प्रत्येक देशवासी कर रहे हैं।
रिजवी ने कहा है कि आगामी 15 अगस्त को अमृत महोत्सव के अवसर पर आर.एस.एस. देश के प्रत्येक शहर एवं गांव में अपनी खुशी का इजहार करते हुए पथ संचालन का कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रधर्म का निर्वहन करें, जो संघ की एक अभिनव उपलब्धि होगी। पथ संचालन के समय लाठियों में राष्ट्रध्वज लगाकर देश के प्रति सम्मान का मुजाहिरा करते हुए अपनी भागीदारी का प्रदर्शन करें। देश के समस्त साम्प्रदायिक दल एवं संगठनों को अमृत महोत्सव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। राष्ट्रध्वज देश की एकता, अखण्डता, सौहार्द्र का प्रतीक है। देखने तथा भागीदारी करने वालों के लिए यह दिन ऐतिहासिक सिद्ध होगा।