पारंपरिक कलाओं का संरक्षण सराहनीय, मुख्यमंत्री चौहान ने स्मार्ट उद्यान में किया पौध-रोपण

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट उद्यान में पीपल, मौलश्री और हरसिंगार के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री चौहान के साथ म.प्र. आदिवासी वित्त विकास निगम की अध्यक्ष श्रीमती निर्मला बारेला ने अपने जन्म-दिन पर पौधा-रोपण किया। सुनील बारेला भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री चौहान को बहनों ने बांधी राखी
 मुख्यमंत्री चौहान को पौध- रोपण के दौरान बेगम्स ऑफ भोपाल, द लेडीज क्लब की सदस्य श्रीमती रखशां जाहिद, श्रीमती वीनू धीर, श्रीमती यासीन अली और सुश्री अलीना जाहिद ने राखी बांधी और मुख्यमंत्री के साथ पौधे भी लगाए। क्लब की सदस्यों ने बताया कि उनके द्वारा पर्यावरण- संरक्षण के क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जाता है। स्थानीय कारीगरों और पारंपरिक  कला रूपों को बढ़ावा देने के लिए महिला बाजार, परी बाजार के संचालन में भी बहनों का सहयोग रहता है। भोपाल शहर की पारंपरिक  हस्तकला से  लोगों को अवगत करवाने के प्रयास किए जाते हैं। हेरिटेज ड्राइव और वॉक से नागरिकों को जोड़ने का प्रयास किया जाता है। सांस्कृतिक परंपराओं की जानकारी लोगों को दी जाती है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि क्लब की बहनों द्वारा पारंपरिक कलाओं के संरक्षण के लिये किया जा रहा कार्य प्रेरक और सराहनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *