सीएम गहलोत ने कन्हैया लाल के बेटों से की मुलाकात, कहा-आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए

जयपुर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को उदयपुर प्रवास के दौरान जघन्य हत्याकांड में मारे गए टेलर कन्हैयालाल के दोनों बेटों यश और तरुण से मुलाकात की। इस दौरान गहलोत ने कहा कि इतना बड़ा हादसा हुआ है। इसको कैसे भूल सकते हैं। संतुष्टि भी तभी मिलेगी जब हम आरोपियों को सजा दिलाएंगे। सीएम गहलोत ने कहा कि दोनों बच्चे मन से मेरे पास आए हैं। वह शुक्रिया अदा कर रहे हैं। मगर इतना बड़ा हादसा हुआ। हम कैसे भूल सकते हैं। चाहे हमने नौकरी दे दी हो। मगर मैं खुद ही संतुष्ट नहीं हूँ। यह भयावह घटना की हत्यारों को सजा मिले हम यही चाहते।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *