बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ट्विटर पर न होने की वजह बताई है। साथ ही उन्होंने फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को बायकॉट करने पर भी बात की है। उन्होंने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा है कि उन्हें ऐसे लोगों से फर्क नहीं पड़ता है।
ट्रोलर्स की वजह से ट्विटर पर नहीं हैं करीना कहती हैं, 'हर दिन, कुछ न कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जिसके लिए हमें ट्रोल किया जाता हैं। इसलिए मैं ट्विटर पर भी नहीं हूं। मुझे ऐसा लगता है कि ये उन लोगों के लिए है जो सिर्फ अपनी भड़ास निकालना चाहते हैं। मैं अपने बच्चों, फैमिली और काम में बहुत बिजी हूं। मेरे पास इसके लिए समय नहीं है।'
दुनिया में हर किसी ने फॉरेस्ट गंप नहीं देखी होगी- करीना
करीना ने फॉरेस्ट गंप के बारे में बात करते हुए कहा, 'कोई शख्स जो शायद अंग्रेजी नहीं बोल सकता है, वो फिल्म देखने जाएगा। ये स्टोरी के लिए उनका प्यार है, जो उन्हें ट्रेलर से पता चला है, न कि इसलिए कि ये एक हॉलीवुड फिल्म की रीमेक है। इस फिल्म को तमिल और तेलुगु में भी डब किया जा रहा है, ताकि लोग इसे अपनी भाषा में देख सकें और फिल्म को एन्जॉय कर सकें। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। दुनिया में हर किसी ने फॉरेस्ट गंप नहीं देखी होगी।'
11 अगस्त को करीना की फिल्म रिलीज होगी
करीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही आमिर खान के साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की हिंदी रीमेक है, जो 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा वो अपनी ओटीटी फिल्म में भी नजर आएंगी, जिसका टाइटल फिलहाल तय नहीं किया गया है।