भोपाल
आज देशभर के सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। मिश्रा ने फिल्म को लेकर देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शन और बायकॉट की मांग पर आज पत्रकारों से चर्चा में कहा कि फिल्म निर्माता निर्देशक ऐसी फिल्में बनाते ही क्यों है जिनपर विवाद हो। आगे मिश्रा ने कहा कि आमिर खान समेत सभी फिल्म निर्माता और निर्देशकों से पूछना चाहता हूं, माफी जैसी स्थिति क्यों बनती है, किसी धर्म विशेष को सॉफ्ट टारगेट करते हुए फिल्में क्यों बनाई जाती हैं जिससे इस तरह के विरोध का सामना करना पड़ता है और माफी मांगनी पड़ती है।
भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल के प्रदेश दौरे पर मिश्रा ने कहा कि जामवाल प्रवास कर रहे हैं, यह भारतीय जनता पार्टी की सतत प्रक्रिया है। हम सदैव मंथन और चिंतन करते रहते हैं। इसी क्रम में जामवाल भी आए हुए हैं।