सभी सरकारी महकमों में लागू होगा सेल्फ लर्निंग मॉड्यूल

भोपाल
प्रदेश के सरकारी महकमों में काम करने वाले शासकीय कर्मचारियों के कौशल उन्नयन के लिए अब राज्य सरकार सेल्फ लर्निंग मॉड्यूल शुरू करेगी। मैप आईटी के माध्यम से आईटी कौशल हेतु अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के लिए सेल्फ लर्निंग, सेल्फ असेसमेंट प्रशिक्षण माड्यूल तैयार कर रोल आउट किया गय है। इसके तहत सामान्य प्रशासन विभाग के कुल 366 कर्मचारियों, अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया है। अब तक 13 कर्मचारियों ने प्रशिक्षण पूरा कर प्रमाणपत्र प्राप्त किया है।

यह फार्मूला अब अन्य सभी सरकारी महकमों में लागू किया जाएगा। इसके पीछे सरकार का उद्देश्य यह है कि ऐसे सेल्फ लर्निंग मॉड्यूल विभागों की जरूरतों के अनुसार तैयार किए जाए और उन्हें सरकारी विभागों की वेबसाइट पर लिंक के रुप में उपलब्ध कराया जाए ताकि कर्मचारी इनके जरिए अपने आपको तकनीकी रूप से और ज्यादा सक्षम बना सके। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के जरिए विभागीय गतिविधियों को और तेजी से क्रियान्वित करने में मदद मिलेगी। सेल्फ लर्निंग मॉड्यूल को अपनाने से अधिकारियों और कर्मचारियों के  प्रशिक्षण पर होने वाले खर्च को भी कम किया जा सकेगा। वहीं जो कर्मचारी किसी कारणवश प्रशिक्षण नहीं ले पाते वे कभी भी इन लिंक के जरिए ये प्रशिक्षण ले सकेंगे और इनसे अपने विभागीय ज्ञान का प्रसार कर सकेंगे। इससे विभागीय गतिविधियां, विभागीय योजनाओं का तेजी से क्रियान्वयन करना संभव हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *