रायपुर
नगर निगम जोन 5 के कार्यालय में 207 सफाई मित्र कर्मचारियों का मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट एमएमयू के माध्यम से नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं चिकित्सकों द्वारा उन्हें चिकित्सकीय परामर्श एवं आवश्यक दवाईयाँ दी गयीं। इस दौरान 26 सफाई मित्र कर्मचारियों को तत्काल आयुष्मान कार्ड बनाकर दिये गये।
स्वास्थ्य अधिकारी विजय पाण्डेय ने बताया कि 12 अगस्त 2022 को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक नगर निगम जोन 6 कार्यालय में शिविर लगाकर जोन के सफाई मित्र कर्मचारियों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा एवं उन्हें आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड, राशन कार्ड बनाकर दिये जायेंगे। इस अवसर पर जोन 5 जोन कमिश्नर महेंद्र पाठक, जोन कार्यपालन अभियन्ता विमल शर्मा, जोन स्वास्थ्य अधिकारी भूषण ठाकुर, जोन स्वच्छता निरीक्षक दिलीप साहू उपस्थिति थे।