बांदा
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बड़ा हादसा सामने आया है यहां मर्का थाना क्षेत्र में यमुना नदी में एक नाव पलट गई। नाव में 30 से अधिक लोग सवार थे। नाव पर सवार 17 लोग अभी भी लापता हैं, जिनके लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। गुरुवार की शाम को यह नाव पलट गई थी, जिसमे सवार 4 लोग तो तैरकर नदी के पार आ गए। अभी तक 3 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। बाकी के लोगों की तलाश एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीम कर रही है।
एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम स्थानीय गोताखोरों के साथ मिलकर इस तलाशी अभियान को चला रही है। आज सुबह एक बार फिर से इस तलाशी अभियान को शुरू किया गया है। जानकारी के अनुसार रक्षाबंधन का त्योहार होने की वजह से बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे नाव पर सवार होकर जा रहे थे। इस हादसे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह मौके पर राहत और बचाव कार्य को तेज करें। जानकारी के अनुसार जिन शवों को निकाला गया है उसमे 2 महिलाओं का और एक बच्चे का शव है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि अभी तक 15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।