पटौदी खानदान की बेटी सारा अली खान बेहद सिंपल लाइफ जीने वाली एक्ट्रेस हैं। सारा अली खान ने साल 2018 में फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। आज उनका जन्मदिन है। सारा अली खान अब तक कई फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी दिखाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी हैं। सारा अली खान की दादी, मां-बाप सब फिल्मी दुनिया के मशहूर सितारे हैं। कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के बाद, सारा ने फिल्मों में ही करियर बनाने का फैसला किया। सारा अली खान भले ही नवाबी खानदान की बेटी हैं, लेकिन उनकी परवरिश मम्मी अमृता सिंह ने ही की है। उन्होंने अपनी मम्मी से सिर्फ खूबसूरती ही नहीं, सीरत भी पाई है। सारा अली खान बिल्कुल अपनी मम्मी अमृता सिंह की तरह दिखती हैं। सारा अली का नटखट अंदाज फैंस को बेहद पसंद आता है। अपनी पहली ही फिल्म से अलग छाप छोड़ चुकी सारा ने ‘सिंबा’, ‘अतरंगी रे’, ह्यकुली नंबर 1’ जैसी फिल्मों में काम किया है। सारा अली खान की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। शानदार अदाकारी और सिंपल नेचर की वजह से अधिकतर फिल्म डायरेक्टर उनके साथ काम करना चाहते हैं। सारा की हर फिल्म को दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया है। अगर पापा सैफ अली खान मान गए होते तो सारा फिल्म ‘जवानी जानेमन’ का भी हिस्सा होतीं। साल 2020 में आई फिल्म ‘जवानी जानेमन’ में सैफ अली खान ने लीड रोल प्ले किया था। सारा अपने पापा सैफ के भी काफी क्लोज हैं। फिल्ममेकर फिल्म में सारा को भी कास्ट करना चाहते थे, ताकि पिता-पुत्री की केमिस्ट्री पर्दे पर भी नजर आए, लेकिन सैफ ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था। दरअसल, सारा अली खान की डेब्यू फिल्म ‘केदारनाथ’ को मिले शानदार रिस्पॉन्स के बाद, सैफ अली खान ने बेटी को फिल्म ‘जवानी जानेमन’ नहीं करने के लिए कहा। वह चाहते थे कि बेटी सुशांत सिंह राजपूत, रणवीर सिंह और वरुण धवन जैसे एक्टर्स के साथ बतौर लीड एक्ट्रेस काम करें। सारा अली खान अपने सौतेले भाइयों तैमूर अली खान और जेह को भी बेहद प्यार करती हैं। इतना ही नहीं, वे सैफ की दूसरी वाइफ करीना कपूर के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं।