जगदलपुर
बच्चों में गणितीय और वैज्ञानिक अभिरूचि विकसित करने के लिए प्रदेश के सभी हाई और हायर सेकेण्डरी स्कूलों में 10 दिनों के भीतर गणित व विज्ञान क्लब गठित करने कहा गया है। उक्ताशय के आदेश समग्र शिक्षा की ओर जारी किया गया है।
क्लब गठन के संबंध में समग्र शिक्षा के प्रबंध संचालक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सभी हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूलों में गणित और विज्ञान क्लब का गठन करने का निर्णय लिया गया है। क्लब प्रारंभ करने के लिए स्कूलों को पांच हजार रूपए सीधे स्कूल के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे। जिम्मेदारी शिक्षक व्याख्याता को स्कूलों में गणित व विज्ञान क्लब के संचालन हेतु किसी सक्रिय व्याख्याता अथवा शिक्षक को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। गणित एवं विज्ञान के लिए अलग-अलग व्याख्याता का भी चयन किया जा सकता है। प्रत्येक क्लब में कम से कम 20 सक्रिय विद्यार्थी शामिल किए जाएंगे। क्लब के माध्यम से रेनवाटर हार्वेस्टिंग, प्रदूषण, जैविक खेती, गोबर से कम्पोस्ट खाद बनाने, किचन गार्डन, कोचिंग कक्षाओं के संचालन में सहयोग ली जाएगी।