MP के इस शहर में निकलेगी तिरंगा यात्रा, सीएम शिवराज समेत तमाम दिग्गज होंगे शामिल

इंदौर
देशभर में इन दिनों हर घर तिरंगा अभियान पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है, जहां मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भी अभियान का हर्षोल्लास देखा जा रहा है। इसी के मद्देनजर शहर में विशाल तिरंगा यात्रा निकालने की तैयारी की जा रही है। यह तिरंगा यात्रा 12 अगस्त की शाम 5 बजे शहर में निकलेगी। तिरंगा यात्रा में सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। इस तिरंगा यात्रा को लेकर तैयारियों का सिलसिला जारी है, जहां संगठन से जुड़े लोग लगातार बैठक कर तैयारियों पर मंथन कर रहे हैं। इस दौरान तिरंगा यात्रा में आमजन की बड़ी संख्या के शामिल होने की संभावना है.
 
सीएम शिवराज उपस्थिति में निकाली जाएगी यात्रा
 भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि, जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर विधानसभा क्रमांक पांच एवं नगर पदाधिकारियों की बैठक की गई थी, जिसको संबोधित करते हुए रणदिवे ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, उसी तारतम्य में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत 10 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक नगर में विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। इसी के अंतर्गत 12 अगस्त को नगर में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उपस्थिति रहेंगे।

बंगाली फ्लाईओवर ब्रिज का लोकार्पण
तिरंगा यात्रा राजमोहल्ला चौराहा स्थित शहीद-ए-आजम भगत सिंह प्रतिमा से शाम 5 बजे प्रारंभ होकर जवाहर मार्ग होते हुए राजवाड़ा पर समाप्त होगी, जहां मां अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा, इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान बंगाली फ्लाईओवर ब्रिज का लोकार्पण भी करेंगे। बंगाली फ्लाईओवर ब्रिज की सौगात मिलने से इंदौर शहर की जनता को राहत मिलेगी, जहां इस ब्रिज की सौगात मिलने से ट्रैफिक की टेंशन भी खत्म होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *