जबलपुर
रक्षाबंधन पर्व के बाद भी हवाई किराये की दरें कम होती नहीं नजर आ रही है। यदि आप 15 अगस्त (Independence day 2022) तक यात्रा करते हैं तो आपको लगभग दोगुना किराया चुकाना होगा। जबलपुर से दिल्ली (Jabalpur to Delhi), मुंबई जाने वाले हवाई यात्रियों को फिलहाल ज्यादा किराया देकर हवाई यात्रा करनी पड़ रही है। 12 अगस्त को जबलपुर से मुंबई (Jabalpur to Mumbai) के बीच का किराया 14273 रुपये था। जो 15 अगस्त को 13537 रुपये है। वहीं, 15 अगस्त को दिल्ली का किराया 11543 रुपये तक है।
जबलपुर से हवाई किराया
तारीख- दिल्ली – हैदराबाद – मुंबई – बेंगलुरु
13 अगस्त – 6083- 5191- 5978- 6697
14 अगस्त- 9076 – 9023 – 10913 – 15129
15 अगस्त – 11543 – 9548 – 13537 – 15006
आजादी का पर्व देखने की होड़
लोगों में आजादी के अमृत उत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) को देखने के लिए काफी उत्साह है। दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों को देखने के लिए लोग जबलपुर से बड़ी संख्या में दिल्ली पहुंच रहे हैं। इस वजह से हवाई जहाज की सीट भी फुल चल रही है। बताया जाता है कि दिल्ली में होने वाले 75वें अमृत महोत्सव (75th Amrit Mahotsav) के भव्य आयोजन को देखने के लिए कई यात्री 14 अगस्त को विमान से रवाना हो रहे हैं। इस वजह से 14 अगस्त को दिल्ली का किराया 9 से 10 हजार रुपये के बीच है। 15 अगस्त को बेंगलुरु जाने का किराया 16 हजार रुपये से ज्यादा है।
इस संबंध में एयर एलायंस के सनी पाल ने बताया कि त्योहार की वजह से विमान में यात्री अधिक हैं। बरसात के दिनों में स्थिति सामान्य हो जाती है। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त के बाद किराया सामान्य हो जाएगा। वैसे सामान्य दिनों में जबलपुर से दिल्ली का किराया आमतौर पर चार से पांच हजार रुपये के आसपास होता है।