रायपुर
छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग से सेवानिवृत्त संयुक्त सचिव-ओएसडी उमेश द्विवेदी का 71 वर्ष की आयु में ह्दयाघात से निधन हो गया। वे संकल्प व संकेत के पिता एवं वरिष्ठ पत्रकार सत्येन्द्र द्विवेदी के ज्येष्ठ भ्राता थे। उनका अंतिम संस्कार महादेव घाट मुक्तिधाम में किया गया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनसंपर्क विभाग के सेवानिवृत्त अपर संचालक उमेश द्विवेदी के निधन पर गहरा दु:ख प्रकट किया है। उन्होंने द्विवेदी के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। ज्ञातव्य है कि उमेश द्विवेदी ने जनसम्पर्क विभाग के संयुक्त सचिव एवं संचालक के पद पर भी सेवाएं दी।