चरखी दादरी
दादरी में तेज रफ्तार का कहर दिखने को मिला है। मिली जानकारी के अनुसार इनोवा गाड़ी के पेड़ से टकराने के कारण दो युवकों की मौत हो गई। गाड़ी में सवार दो अन्य युवकों की हालत गंभीर, जिन्हें इलाज के लिए रोहतक पीजीआइ रेफर किया है।
गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा
दादरी के गांव रामबास व दगड़ोली के बीच आज सुबह हादसा हुआ हैं। बताया जा रहा है कि युवक राखी बंधवाकर वापस घर लौट रहे थे, तभी अचानक से आवारा पशु के आने से गाड़ी का संतुलन बिगड़ा गया और पेड़ से जा टकराई। जिसके कारण दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में गाड़ी सवार गांव रामबास निवासी 26 वर्षीय अंकित और 27 वर्षीय राहुल की मौके पर मौत हो गई। अन्य की गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक रेफर किया गया है।