दूसरे दिन 35% गिर गई आमिर खान स्टारर लाल सिंह चड्ढा की कमाई! अक्षय कुमार की रक्षा बंधन का भी है बुरा हाल

मुंबई
 Collection: पहले दिन जहां आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) ने बॉक्स ऑफिस क्लैश में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्म रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) को मात दी तो वहीं दूसरे दिन दोनों ही फिल्मों के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिल सकती है। अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक दोनों ही फिल्मों की कमाई में गिरावट हुई है और आने वाले वक्त में ये और बढ़ सकती है।इस रिपोर्ट में जानें लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन की दूसरे दिन की कमाई।

क्या है लाल सिंह चड्ढा का कलेक्शन
पहले दिन जहां लाल सिंह चड्ढा ने 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था तो दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 35 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल सकती है। पिंकविला की रिपोर्ट के अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक फिल्म दूसरे दिन करीब 7 से 9 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। हालांकि अभी तक आधिकारिक आंकड़े आना बाकी हैं। फिल्म को रिव्यूज तो अच्छे मिल रहे हैं लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है।

क्या है रक्षा बंधन का कलेक्शन
ये कहना गलत नहीं होगा कि अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन का हाल तो लाल सिंह चड्ढा से भी बुरा है। रक्षा बंधन ने जहां पहले दिन 8.20 करोड़ का कलेक्शन किया था तो दूसरे दिन पिंकविला की रिपोर्ट के अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक फिल्म 25 प्रतिशत कम कमाई कर पाएगी। रिपोर्ट  के मुताबिक फिल्म 5 से 7 करोड़ के बीच दूसरे दिन कमाई कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *