न्यूनतम विद्युत दुर्घटना के लिए हरदा वृत्त को राज्य स्तरीय पुरस्कार

भोपाल
न्यूनतम विद्युत दुर्घटना वर्ष 2021-22 का पुरस्कार मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के हरदा वृत्त को मध्यप्रदेश पॉवर सेक्टर के मुख्यालय शक्ति भवन, जबलपुर में आयोजित समारोह में स्वतंत्रता दिवस पर दिया जाएगा। यह पुरस्कार महाप्रबंधक संचारण-संधारण वृत्त हरदा अमरेश शुक्ला प्राप्त करेंगे।

गौरतलब है कि एम.पी.पॉवर मैनेजमेंट कंपनी द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर राज्य स्तर पर न्यूनतम विद्युत दुर्घटना वाले वृत्त को पुरस्कृत किया जाता है। बीते वर्ष 2021-22 में न्यूनतम विद्युत दुर्घटना वाले वृत्त के लिए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के संचारण- संधारण वृत्त हरदा का चयन किया गया है। इस उपलब्धि के लिए चलित शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने हरदा वृत्त के महाप्रबंधक, उपमहाप्रबंधक सहित सभी अधिकारियों एवं लाइन स्टॉफ को इस सम्मान के लिए बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *