यूएई, सीएसए टी20 लीग में पाक खिलाड़ियों के चयन ना होने पर भड़के पाकिस्तान के पूर्व कप्तान, दी तीखी टिप्पणी

 नई दिल्ली
 
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की कई फ्रेंचाइजी ने आगामी यूएई और दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग की टीमों में निवेश किया है। मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने यूएई लीग में अपनी टीम के खिलाड़ियों की भी पुष्टि कर दी है। एमआई द्वारा जारी की गई सूची में कई बड़े सितारे हैं, मगर इनमें एक भी पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं है। पाकिस्तानी खिलाड़ियों के इस बहिष्कार से पूर्व कप्तान सलमान बट हैरान नहीं हैं। पाकिस्तानी क्रिकेटरों की अनुपस्थिति के बारे में बात करते हुए, बट ने कहा कि चूंकि आईपीएल फ्रेंचाइजी ने यूएई और दक्षिण अफ्रीका में दोनों लीगों के क्लबों में निवेश किया है, इसलिए उन्हें अपने देश के खिलाड़ियों के शामिल होने की उम्मीद नहीं थी।

सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा 'क्या आपको पाकिस्तान के खिलाड़ियों के खेलने की उम्मीद थी? मुझे इसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। यह अमीरात एयरलाइंस नहीं थी कि कोई भी वहां यात्रा कर सके। टीमों को किसने खरीदा? सभी मालिक आईपीएल फ्रेंचाइजी से हैं। फिर वे पाकिस्तानी खिलाड़ियों को क्यों खरीदेंगे? सभी जानते हैं कि वे पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नहीं चुनते हैं। इसमें आश्चर्य की बात क्या है?'
 

उन्होंने आगे कहा, 'हमने पहले भी पीएसएल खेला था और आगे भी खेलना जारी रखेंगे। बाकी लीग्स में पीसीबी खेलने की इजाजत नहीं देता है। यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। हाँ, यह एक अवसर हो सकता था। यह लंबे समय से चल रहा है कि वे (भारत) आईसीसी टूर्नामेंट के अलावा कहीं भी पाकिस्तान नहीं खेलते हैं और वे पाकिस्तान के खिलाड़ियों को नहीं चुनते हैं, इसलिए उम्मीद करने का कोई मतलब नहीं है।'

मुंबई इंडियं अमीरात स्क्वॉड – कीरोन पोलार्ड (वेस्ट इंडीज), निकोलस पूरन (वेस्ट इंडीज), आंद्रे फ्लेचर (वेस्ट इंडीज), ड्वेन ब्रावो (वेस्ट इंडीज), ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड), समित पटेल (इंग्लैंड), विल स्मीड (इंग्लैंड), जॉर्डन थॉम्पसन (इंग्लैंड), इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका), नजीबुल्लाह जादरान (अफगानिस्तान), जहीर खान (अफगानिस्तान), फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी (अफगानिस्तान), ब्रैडली व्हील (स्कॉटलैंड), बास डी लीडे (नीदरलैंड)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *