सिंगरौली/वैढ़न
नगर पालिक निगम सिंगरौली महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल के द्वारा मेयर इन काउन्सिल का गठन किया गया। महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल के द्वारा वार्ड क्रमांक 43 के पार्षद खुरशीद आलम को मेयर इनं काउन्सिल में सामान्य प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी सौपी गई वही वार्ड क्रमांक 30 की पार्षद श्रीमती अंजना साह को विद्युत यात्रिकी विभाग, वार्ड क्रमांक 16 की पार्षद श्रीमती शशि पुष्पराज को वित्त एवं लेखा विभाग की जिम्मेदारी सौपी गई है।
महापौर श्रीमती अग्रवाल के द्वारा वार्ड क्रमांक 24 की पार्षद श्रीमती शिवकुमारी को स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन विभाग, वार्ड क्रमांक 15 की पार्षद श्रीमती अर्चना विश्वकर्मा को यातायात एवं परिवहन विभाग, वार्ड क्रमांक 32 की पार्षद श्रीमती श्यामला को प्लांनिग एवं सूचना प्रौद्योगिक विभाग, तथा वार्ड क्रमांक 28 की पार्षद श्रीमती रीता देवी प्रजापति को शहरी गरीबी एवं उपशमन विभाग की जिम्मेदारी सौपी गई। इस अवसर पर महापौर श्रीमती अग्रवाल के द्वारा नव नियुक्त मेयर इंन काउन्सिल के सदस्यो को अपनी शुुभकमाना देते हुये सौपे गये दायित्वो का पूरी निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया गया।