धार
स्वराज अमृत महोत्सव समिति के तत्वाधान में 12 अगस्त को शस्त्र कला कला उम्दा प्रदर्शन स्थानीय घोड़ा चौपाटी स्थित लालबाग परिसर के बाहर किया गया। जिसमें शहर के पहलवानों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया गया इस दौरान पहलवानों में काफी उत्साह का वातावरण था, बारिश के चलते जिन्होंने ढोल की थाप पर बलखम, बनेठी व अन्य हथियारों के साथ प्रदर्शन किया।
लगभग 2 घंटे चले इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहलवानों द्वारा अपने अपने शस्त्रों का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर स्वराज अमृत महोत्सव समिति के सह संयोजक केतन बोराडे व अर्पित पुजारी, पराग भोसले सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के संयोजक जयराज देवड़ा थे। उक्त जानकारी स्वराज अमृत महोत्सव समिति धार के मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी द्वारा दी गई.।