भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सभी वृद्धजन को शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने सोशल मीडिया पर अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा है कि हमारे बुज़ुर्ग अपने अनुभवों से समाज और नई पीढ़ी को सही दिशा दिखाते हैं और घर-परिवार में रिश्तों की बुनियाद को मजबूती देते हैं। उनके प्रति प्रेम और सम्मान जरूरी है और उनकी देखभाल हम सबकी जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेशवासियों से अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर बुजुर्गों की समर्पण भाव से सेवा तथा उनके जीवन को सुखी बनाने का प्रण लेने का आहवान किया है।
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा आयुष विभाग, हेल्पेज इंडिया और सीनियर सिटीजन फोरम भोपाल के सहयोग से शासकीय होम्योपैथिक कॉलेज एवं चिकित्सालय भोपाल के आयुष केंपस में वृद्धजनों का सम्मान किया गया, जिसमें शतायु सम्मान प्राप्त करने वाले दस वरिष्ठजन भी शामिल थे।